दस लाख से ज्यादा छात्र एबीवीपी के
देशव्यापी भ्रष्टाचार विरोधी प्रदर्शन में शामिल
------------------------------ ------------------------------ ------------------------------
"भ्रष्ट केंद्र सरकार बर्खास्त करो" : महामंत्री उमेश दत्त
आज 27 जुलाई 2011 को भ्रष्ट केंद्र सरकार के विरोध में एबीवीपी द्वारा हुए देशव्यापी प्रदर्शन में 10 लाख से ज्यादा छात्रो ने भाग लिया | विद्यार्थी परिषद् के महामंत्री उमेश दत्त ने बताया की यह केवल सुरुवात है | आगे इस भ्रष्ट केंद्र सरकार को छात्रों के भारी आक्रोश का सामना करना पड़ेगा | बुरी तरह भ्रष्टाचार में लिप्त इस सरकार को अब हट जाना चाहिए | अंन्यथा एबीवीपी 9 अगस्त से भ्रष्टाचारियो सत्ता छोड़ो आन्दोलन प्रारम्भ करेगी
एबीवीपी ने केंद्र सरकार में हुए भ्रष्टाचार के लिए प्रधानमंत्री को सीधे तौर पर जिम्मेदार बताया साथ ही श्रीमती सोनिया गाँधी एवं श्री राहुल गाँधी को भी बराबरी का जिम्मेदार बताया है | भ्रष्टाचारियो पर कार्रवाई करने की जगह प्रधानमंत्री ने हमेशा राजा से लेकर कलमाड़ी तक तथा CVC थोमस का बचाव करने हेतु कई झूठ बोले है | दूसरी तरफ भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलने वाले सभी को प्रताड़ित एवं बदनाम करने का प्रयास चलाया है | इस के लिए उन्होंने सरकारी मशीनरी एवं CBI का खुलकर दुरुपयोग किया है|
एबीवीपी इसलिए ऐसे सरकार को अविश्वसनीय मानती है तथा भ्रष्टाचार समाप्त करने एवं भ्रष्ट लोगों को दण्डित करने में इसे अक्षम समझती है | एबीवीपी ने आज राष्ट्रपति महोदया के नाम देश भर से भेजे निवेदन में यही मांग की है की इस सरकार की लगाम कसे अन्यथा 9 अगस्त से यह आन्दोलन तीव्र होगा |
देश से भ्रष्टाचार को नियंत्रित करने हेतु एबीवीपी ने 13 मुद्दों का 'समाधान का जनादेश' भी प्रचारित किया है, जिससे आम आदमी के जीवन में उसे भ्रष्टाचार से निजात मिलेगी |
आज देश सभी बड़े शहरों से लेकर छोटे जिला केन्द्रों तक सभी जगह छात्र हजारों की संख्या में रास्तों पर आए | देश भर के लगभग सभी प्रान्तों में हुए प्रदर्शनों छात्रों की अच्छी सहभागिता रही | आज बेंगलुरु में 20000 छात्रों ने एबीवीपी के नेतृत्व में मानव श्रुंखला बनायीं जो संकल्प था भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ने का | यही जज्बा असम के गुवाहाटी में एक हजार से ज्यादा छात्रों का दिखा | सिलचर में तीन हजार छात्र थे | बिहार में विभिन्न केन्द्रों पर कुल 31, 470, झारखण्ड में 23, 23, कर्नाटक में 29 जिलों में 1,48,400, राजस्थान में 52, 850 संख्या रही | पोर्ट ब्लेयर में भी छात्र सडको पर आये | दिल्ली में दो हजार छात्र नोर्थ कैम्पस में नारे लगा रहे थे ऐसे ही देश के सभी हिस्सों से भारी प्रदर्शन के समाचार मिले है |
शिमला में महामंत्री उमेश दत्त, ठाणे (महाराष्ट्र) में राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. मिलिंद मराठे, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सुनील आम्बेकर अहमदाबाद में, यूथ अगेंस्ट करप्शन के संयोजक सुनील बंसल दिल्ली, सह संयोजक विष्णुदत्त भोपाल में तथा एन. रविकुमार बेंगलुरु आदि जगहों पर परिषद के प्रमुख नेताओं ने नेतृत्व किया |
------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ ------------------------------ -------------------------
For More regular updates pls visit -
--
0 comments:
Post a Comment
Your comments here